इस देश की जनता को ५ अप्रैल को जंतर मंतर पर उल्लू बनाया गया और अन्ना जी भी कांग्रेस के चक्कर में फस गए|आज जन लोकपाल बिल को लेकर हुई बैठक मे आप देश की महाभ्रष्ट कॉँग्रेस सरकार के मंत्रियों सामने नरम पड़ गये है.......जंतर मंतर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन के दौरान देश की जनता ने आपको जिन ज्वलनशील मुद्दो को लेकर देशव्यापी समर्थन दिया था, बैठक मे उन पर आप कायम नही रह पाये है, चोर लुटेरो के साथ पहली ही बैठक मे आपने नरम रूख अपना लिया है भ्रष्टाचार को लेकर जंतर मंतर पर आपके जो तीखे तेवर थे चोरो के सामने वो आपके तेवर पूरी तरह ढ़ीले पड़ गये है, बताया जा रहा है कि जंतर मंतर पर भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर जन लोकपाल कानून बनाने को लिये जो वास्तविक ड्राफ्ट बिल था.......बैठक से पहले आपने उस ड्राफ्ट बिल मे बदलाव कर भ्रष्ट जजो और भ्रष्ट मंत्रियों के निलम्बन की बात को हटाकर सरकारी चोरो को पेश किया है और बैठक के बाद कमेटी का सबसे हरामखोर सदस्य कपिल सिब्बल मीडिया के सामने बता रहा है कि सिविल सोसायटी के द्वारा आज पेश किये गया रिवाइज्ड बिल अच्छा है सरकारी पक्ष इस बिल से खुश है.....तो अन्ना जी, अनशन के बाद से ही जन लोकपाल बिल के खिलाफ भौकने वाले ये कुते आज आपकी किस मेहरबानी की वजह से खुश नजर आ रहे है????????????? ................... अन्ना जी, कान खोल के सुन लो...... महंगाई और घोर भ्रष्टाचार के कहर से कराह रही हिन्दुस्तान की जनता ने जंतर मंतर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन के दौरान आपको जिन उम्मीदो जिन राहत की आशाओ को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस तरह से देशव्यापी समर्थन दिया था उस मकसद पर आपको कायम रहना होगा.......देश की जनता तन-मन-धन के साथ पूर्ण रूप से हर पल आपके साथ है, लेकिन............अगर आप भ्रष्टाचार से मुक्ति को लेकर देशव्यापी जन समर्थन के खिलाफ गये, बैठक मे चोरो के सामने आपके इरादो से आपके असली उद्देश्य से भटक गये, बदल गये तो अन्ना जी, यह हिन्दुस्तान की जनता है जिस तरह से सर आँखो पर बैठाती है धोखा मिलने पर वैसे ही जबरदस्त ठोकर मारती भी देर नही लगाती है.....सो बी अवेयर अन्ना जी......आप अपने आपको आज़ादी के बाद का दुसरा गांधी जी मान रहे है तो अन्ना जी देश की जनता सीधी सीधी बात यही जानती है कि अगर भ्रष्टाचार के मिशन को लेकर आपने हिन्दुस्तान की जनता के साथ कोई प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष धोखा किया तो हिन्दुस्तान मे भी आज़ादी के बाद नाथूराम गोडसो की कमी नही आई है.......... और सिर्फ और सिर्फ पब्लिसिटी के लिये पूनम पांडे की तरह आप मिशन "भ्रष्टाचार मुक्त हिन्दुस्तान" का सहारा लेने की कोशिश ना करे तो बेहतर होगा|...............भारत माता की जय
No comments:
Post a Comment